OnePlus 13s के साथ कंपनी ने अपना अब तक का सबसे तगड़ा टैबलेट Pad 3 भी पेश किया है। यह टैबलेट 12140mAh की दमदार बैटरी, फ्लैगशिप Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोससर, 16GB रैम जैसे फीचर्स के साथ आता है। कंपनी का यह फ्लैगशिप टैबलेट पिछले साल लॉन्च हुए Pad 2 का अपग्रेड वर्जन होगा। इसे 5 जून यानी आज से यूरोप और अमेरिका में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, भारत में यह टैबलेट आने वाले कुछ सप्ताह में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
वनप्लस का यह टैबलेट दो कलर ऑप्शन- स्ट्रॉम ब्लू और फ्रॉस्टेड सिल्वर में आता है। इसमें सुपर स्लिम ऑल मेटल यूनिबॉडी डिजाइन मिलेगा। इस टैबलेट की खास बात यह है कि यह महज 6mm मोटा है। कंपनी का दावा है कि यह टैबलेट काफी मजबूत है और बैंड रेसिस्टेंट है यानी इसे मोड़ा नहीं जा सकता है। इसमें चार वूफर्स और चार ट्विटर्स दिए गए हैं। यह दो वेरिएंट्स- 12GB रैम + 256GB और 16GB रैम + 512GB में आता है। कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत रिवील नहीं की है।
OnePlus Pad 3 के फीचर्स
OnePlus Pad 3 में 13.2 इंच का डिस्प्ले पैनल मिलता है, जो 3.4K रेजलूशन को सपोर्ट करता है। इस टैबलेट के डिस्प्ले में 12-बिट कलर डेप्थ फीचर दिया गया है। साथ ही, 144Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
इस टैबलेट में Qualcomm Snapdrahon 8 Elite प्रोसेसर मिलेगा, जिसके साथ 16GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इसमें नया वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जिसमें ग्रेफिन कंपोजिट मटीरियल का इस्तेमाल हुआ है।
यह टैबलेट 12,140mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। इसमें टाइटैनियम बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो 18घंटे तक का वीडियो प्ले बैकअप दे सकती है। इसमें 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है।
वनप्लस का यह टैबलेट Android 15 पर बेस्ड OxygenOS पर काम करता है। यह भी OnePlus 13s की तरह ही OnePlus AI से लैस है। इसमें एआई राइटर,एआई समराइज, डेडिकेटेड AI बटन जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह OnePlus Stylo 2 स्टाइलस पेन को सपोर्ट करता है। इस टैबलेट में 13MP का मेन रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।