आईपीएल 2025 सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला 30 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच में मुल्लांपुर के स्टेडियम में खेला गया। मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले को 20 रनों से अपने नाम करने के साथ दूसरे क्वालीफायर के लिए अपनी टिकट पक्की कर ली। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के बीच टशन में देखने को मिला, जिससे ऐसा भी लगा कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।
टॉस के समय नहीं मिलाया हाथ
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले में जब टॉस हुआ तो मुंबई की टीम ने इसे जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। वहीं टॉस अजीब स्थिति पैदा हो गई जिसमें गिल वहां से जा रहे थे तब हार्दिक पांड्या ने उनसे हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया लेकिन गिल ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इससे दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं होने का भी इशारा मिल रहा है।
गिल के आउट होने पर हार्दिक के रिएक्शन ने चौंकाया
मुंबई इंडियंस की टीम ने एलिमिनेटर मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 228 रनों का स्कोर बनाया था। वहीं गुजरात टाइटंस को कप्तान शुभमन गिल बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन उन्हें पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने एक के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। गिल ने अंपायर के फैसले पर डीआरसएस लिया था जिसमें उसी समय जब हार्दिक पांड्या वहां से दौड़ते हुए निकल रहे थे तो उनके रिएक्शन ने भी सभी को चौंका दिया।
सुदर्शन की पारी भी नहीं दिला सकी गुजरात को जीत
शुभमन गिल के आउट होने के बाद गुजरात टाइटंस को इस मैच में जीत दिलाने की जिम्मेदारी साई सुदर्शन के कंधों पर आ गई थी, जिसमें एक समय उन्होंने मुकाबले को लगभग काफी करीब ला दिया था, लेकिन 80 रन बनाकर उनके आउट होने के साथ मुंबई को मैच में वापसी का मौका मिल गया और अंत में उन्होंने 20 रनों से जीत हासिल की। अब मुंबई इंडियंस की टीम एक जून को पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर-2 मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी।