Shatabdi Canceled Between 03 And 28 june : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, यदि आपने 03 से 28 जून के बीच ट्रेन से यात्रा करने की योजना बनाई है, तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। कहीं भी जाने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें।
ताकि अंतिम समय में किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके। दक्षिण पूर्व रेलवे ने 03 से 28 जून के बीच अप और डाउन में विभिन्न तिथियों में चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 12 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। जबकि दो एक्सप्रेस ट्रेनों को इन तिथियों में शॉर्ट टर्मिनेशन के साथ चलाया जाएगा।
वहीं, रेलवे चार एक्सप्रेस ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाएगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे गम्हरिया सिनी अप और डाउन रेल लाइन में ब्लॉक लेकर टीआरटी मशीन से रेल लाइन की मरम्मत करेगा। ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
इन तिथियों को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
ट्रेन संख्या 18005 हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस 03, 10, 17 और 24 जून को।
ट्रेन संख्या 18006 जगदलपुर – हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस 05, 12, 19 और 26 जून को।
ट्रेन संख्या 18109 / 18110 टाटा – इतवारी – टाटा एक्सप्रेस 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून को।
ट्रेन संख्या 12021 / 12022 हावड़ा – बड़बिल – हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून को।
ट्रेन संख्या 68003 / 68044 टाटा – गुआ – टाटा मेमू 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून को। ट्रेन संख्या 68043/68044 टाटा-राउरेला-टाटा मेमू 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून को।
ट्रेन संख्या 18113 टाटा बिलासपुर एक्सप्रेस 04, 11, 18 और 25 जून को।
ट्रेन संख्या 18114 बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस 05, 12, 19 और 26 जून को।
ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन के साथ चलेंगी
ट्रेन संख्या 12871 हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून को टाटानगर स्टेशन तक चलेगी। ट्रेन संख्या 12871 इस्पात एक्सप्रेस इन तिथियों पर टाटानगर और टिटलागढ़ स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी। 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून को ट्रेन संख्या 22862 कांटाबांजी हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस राउरकेला स्टेशन तक चलेगी। इन तिथियों पर ट्रेन संख्या 22862 इस्पात एक्सप्रेस राउरकेला और हावड़ा स्टेशनों के बीच चलेगी।
ये ट्रेनें डायवर्ट रूट से चलेंगी
03, 10, 17 और 24 जून को ट्रेन संख्या 18477 पुरी योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस डायवर्ट रूट कटक, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा रोड, इब से ऋषिकेश तक चलेगी। 03, 10, 17 और 24 जून को ट्रेन संख्या 18477 उत्कल एक्सप्रेस भद्रक, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला और झारसुगुड़ा स्टेशनों के बीच चलेगी।
01, 08, 15, 22 और 29 जून को ट्रेन संख्या 18478 योगनगरी ऋषिकेश पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इब, झारसुगुड़ा रोड, संबलपुर सिटी, कटक होते हुए पुरी तक चलेगी। 01, 08, 15, 22 और 29 जून को ट्रेन संख्या 18478 उत्कल एक्सप्रेस झारसुगुड़ा, राउरकेला, टाटा, हिजली, भद्रक स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।
03, 10, 17 और 24 जून को ट्रेन संख्या 13288 आरा दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कांड्रा, सिनी स्टेशन होते हुए दुर्ग तक चलेगी। 03, 10, 17 और 24 जून को ट्रेन संख्या 13288 साउथ बिहार एक्सप्रेस गम्हरिया, टाटानगर, गम्हरिया स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।
07, 14, 21 एवं 28 जून को गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सिनी कांड्रा से आरा होकर चलेगी। 07, 14, 21 एवं 28 जून को गाड़ी संख्या 13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन गम्हरिया, टाटानगर, गम्हरिया स्टेशनों के मध्य रद्द रहेगा।