Darbhanga AIIMS : दरभंगा एम्स निर्माण की पहल शुरू हो गई है। एक ओर इस परियोजना की डीपीआर दो महीने में बनने वाली है। वहीं भविष्य की ऊर्जा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एम्स दरभंगा में ग्रिड स्टेशन बनाने की पहल शुरू कर दी गई है। हाल ही में केंद्र और राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुई बैठक में इस मुद्दे पर आम सहमति बनी।
स्वास्थ्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने बैठक में भविष्य की बिजली आवश्यकताओं का आकलन करने के बाद दरभंगा एम्स के लिए ग्रिड स्टेशन बनाने का प्रस्ताव रखा।
इस नेटवर्क का निर्माण लगभग 347 करोड़ रुपये की लागत से किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार के प्रतिनिधि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से संपर्क करेंगे और निर्माण एवं व्यय का हवाला देते हुए प्रस्ताव रखेंगे कि केंद्र सरकार कुल राशि का 50 प्रतिशत वहन करे।
स्वास्थ्य सूत्रों की मानें तो इस प्रस्ताव के आलोक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जल्द ही मंत्रालय जाकर इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे और केंद्र की मंजूरी भी मांगी जाएगी।
दरभंगा एम्स परिसर से गुजरने वाली बिजली लाइन को हटाया जाएगा।
400 केवी दरभंगा-सीतामढ़ी ट्रांसमिशन लाइन दरभंगा में एम्स के लिए आवंटित भूमि से होकर गुजरती है। अधिकारियों की एक बैठक में इसे हटाने के लिए कदम उठाने का निर्णय लिया गया। इस कार्य की लागत लगभग 11.67 करोड़ रुपये होगी।