Indian Railway Train Ticket : ट्रेन छूटने से सिर्फ 5 मिनट पहले भी मिल सकता है कन्फर्म टिकट, जानिए रेलवे की ‘करंट बुकिंग’ सुविधा.

Indian Railway Train Ticket : भारतीय रेल सिर्फ यात्रा का साधन नहीं है, बल्कि इसे देश की लाइफलाइन कहा जाता है। अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। कई बार ऐसा होता है कि आपको अचानक कहीं जाना होता है, लेकिन आपके पास ट्रेन का टिकट नहीं होता। इसके अलावा तत्काल बुकिंग में भी टिकट कन्फर्म नहीं होता।

लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ट्रेन छूटने से 5 मिनट पहले भी कन्फर्म टिकट पा सकते हैं। यानी अगर आपके पास जनरल या तत्काल टिकट नहीं है, तो यात्रा में कोई दिक्कत नहीं होगी। आप ट्रेन छूटने से ठीक पहले भी कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं। रेलवे की इस सुविधा को ‘करंट टिकट’ कहते हैं।

ट्रेन का चार्ट तैयार होने के बाद करेंट टिकट बुकिंग IRCTC की वेबसाइट के मुताबिक, ट्रेन का चार्ट तैयार होने के बाद करेंट टिकट बुकिंग शुरू होती है। आमतौर पर ट्रेन छूटने से करीब चार घंटे पहले चार्ट तैयार किया जाता है। दरअसल, चार्ट तैयार होने के बाद भी अक्सर कुछ सीटें खाली रह जाती हैं, इन टिकटों को करेंट बुकिंग के तहत बुक किया जाता है। ऐसे में यात्री ट्रेन छूटने से कुछ समय पहले ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। यह सुविधा IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर उपलब्ध है।

ऐसे करें करेंट टिकट बुक

टिकट बुक करने के लिए यात्री को IRCTC ऐप या वेबसाइट पर जाकर सभी जरूरी जानकारी भरनी होगी और जिस तारीख को ट्रेन छूट रही है, उसी दिन का चयन करना होगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह बुकिंग चार्ट बनने के बाद की जाती है, इसलिए आमतौर पर करेंट बुकिंग स्टेटस 4 घंटे पहले ही देखा जा सकता है। इसके बाद जब यात्री ट्रेन और क्लास का चयन करता है, तो अगर सीट खाली है, तो ‘CURR_AVBL’ यानी ‘करंट अवेलेबल’ लिखा आता है। इसका मतलब है कि उस ट्रेन में करेंट टिकट उपलब्ध है और आप तुरंत कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं।

IRCTC के मुताबिक करेंट बुकिंग सिर्फ ई-टिकट के तौर पर होती है और इसमें सिर्फ कन्फर्म टिकट ही जारी किए जाते हैं। यानी करेंट बुकिंग के तहत वेटिंग लिस्ट की सुविधा नहीं दी जाती। इसके अलावा एक बार टिकट बुक हो जाने के बाद नाम, उम्र, लिंग या बोर्डिंग स्टेशन बदलने की अनुमति नहीं होती।

Leave a Comment