Top Mutual Funds : 30% से ज्यादा रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड, निवेश से पहले जान लें ये ज़रूरी बातें.

Top Mutual Funds : म्यूचुअल फंड आज निवेशकों के बीच काफी मशहूर हो गए हैं। म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए कई तरह के फंड ऑफर किए जाते हैं। इनमें बड़े फंड से लेकर छोटे फंड तक शामिल हैं। हालांकि, म्यूचुअल फंड में मिलने वाला लाभ बाजार की अस्थिरता पर निर्भर करता है। यानी इसमें निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है।

ये फंड देते हैं दमदार लाभ

हमने नीचे दी गई लिस्ट में अलग-अलग तरह के फंड जैसे लार्ज कैप, स्मॉल कैप आदि को शामिल किया है। इन सभी फंड ने 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। हालांकि, किसी भी फंड में निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से सलाह लेना जरूरी है।

मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड डायरेक्ट ग्रोथ

यह पिछले एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला फंड है। जैसा कि इसके नाम से ही साफ है कि यह फंड मिड कैप स्टॉक में निवेश करता है। पिछले एक साल में इसने 33.6 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसमें न्यूनतम 100 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है।

मोतीलाल ओसवाल लार्ज एंड मिडकैप फंड डायरेक्ट ग्रोथ

यह भी मोतीलाल ओसवाल एएमसी का ही एक फंड है। पिछले एक साल में इसने 33.1% का रिटर्न दिया है और यह रिटर्न के मामले में दूसरे स्थान पर है. यह फंड लार्ज कैप और मिड कैप दोनों तरह के शेयरों में निवेश करता है. इसमें भी न्यूनतम 100 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है.

ICICI प्रूडेंशियल भारत 22 FOF डायरेक्ट ग्रोथ

यह फंड लार्ज कैटेगरी में आता है. इसमें निवेशकों को 31 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा मिला है. इसमें न्यूनतम निवेश राशि 1000 रुपये है. लार्ज कैप म्यूचुअल फंड में निवेशकों को कम जोखिम होता है.

ITI स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट

इसमें भी निवेशकों को 33.8 फीसदी का मुनाफा मिला है. इसमें न्यूनतम 500 रुपये के निवेश से शुरुआत की जा सकती है.

HDFC मिड-कैप अवसर

इस फंड को आप न्यूनतम 100 रुपये से शुरू कर सकते हैं. इसने 33.66 फीसदी का रिटर्न दिया है.

निवेश करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. म्यूचुअल फंड में जोखिम कम होता है क्योंकि पोर्टफोलियो म्यूचुअल फंड एजेंट द्वारा तैयार किया जाता है। इसमें लाभ तभी मिल सकता है जब कोई लंबे समय के लिए निवेश करे। हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि यह लाभ बाजार में उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।

Leave a Comment