BSNL अपने यूजर्स के लिए लगातार सस्ते रिचार्ज प्लान लॉन्च करता रहता है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के पोर्टफोलियो में लंबी वैलिडिटी वाले कई सस्ते प्लान हैं। कंपनी के पास अपने 9 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के लिए 395 दिन की वैलिडिटी वाला एक सस्ता प्लान है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ कई और बेनिफिट्स ऑफर किए जाते हैं। यूजर्स एक बार अपना BSNL नंबर रिचार्ज करने के बाद 13 महीने तक कॉलिंग और डेटा का लाभ ले सकते हैं।
BSNL का 395 दिन वाला प्लान
BSNL का यह प्लान 2399 रुपये में आता है। इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो भारत संचार निगम लिमिटेड के इस लंबी वैलिडिटी वाले प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। इस प्लान में इसके अलावा यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा।
BSNL अपने इस प्लान में 395 दिन की वैलिडिटी ऑफर करता है। इस तरह से इस प्लान में यूजर्स को कुल 790GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा। डेली 2GB डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी यूजर्स को 40kbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट का लाभ मिलता रहेगा। यही नहीं इसमें यूजर्स को BiTV का भी एक्सेस मिलेगा, जिसमें यूजर्स को 350 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और OTT ऐप्स का एक्सेस मिलेगा।
BSNL से जुड़ी अन्य खबरों की बात करें तो सरकारी टेलीकॉम कंपनी जल्द ही 5G का ट्रायल करने वाली है। कंपनी ने इसके लिए TCS यानी टाटा कंसल्टेंसी सर्विस के साथ साझेदारी की है। अगले महीने यानी जून में कंपनी 5G ट्रायल की शुरुआत कर सकती है। इसके अलावा कंपनी अपने नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए नए 4G टावर लगा रही है। अब तक लगभग 84 हजार नए 4G मोबाइल टावर लगाए जा चुके हैं। कंपनी का लक्ष्य 1 लाख नए मोबाइल टावर लगाने का है।