देश में इन दिनों भयंकर गर्मी का आलम देखने को मिल रहा है। बीते दिन दिल्ली एनसीआर समेत यूपी में भारी बारिश और आंधी-तूफान आए, जिसमें कई लोगों की जान भी चली गई। इसी कारण आज दिल्ली एनसीआर में आज गर्मी ने रहम दिखाई है तापमान कम रहा। पर कुछ राज्यों में अभी भी भयंकर गर्मी पड़ रही है, जिस कराण बच्चों को सुरक्षित रखने की हिदायत अपनाई गई है। इसी सिलसिले में जम्मू कश्मीर में इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है, ऐसे में केंद्रशासित प्रदेश में स्कूलों का समय बदल दिया गया है।
क्या रहेंगी टाइमिंग?
जम्मू कश्मीर प्रशासन ने इसके लिए लिए आदेश भी जारी किया है। आदेश में जम्मू कश्मीर प्रशासन ने कहा कि इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के समय में बदलाव किया जा रहा है। आदेश में कहा गया कि श्रीनगर म्युनिसिपल के तहत आने वाले सभी स्कूल सुबह 8.30 बजे खुलेगें और दोपहर 2.30 बजे तक चलेंगे। वहीं, श्रीनगर म्युनिसिपल के बाहर के जिलों में स्कूल की टाइमिंग सुबह 09.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक रहेगी। यह आदेश आने वाले सोमवार से सभी पर लागू होंगे।
कश्मीर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
कश्मीर मौसम विभाग ने कहा कि श्रीनगर में आज 34.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो 133 सालों में मई में तीसरा सबसे अधिक तापमान है। आज का तापमान सामान्य से 9.0 डिग्री सेल्सियस अधिक है। पिछला रिकॉर्ड 28 मई 1971 को 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। अब तक का सबसे अधिक तापमान 24 मई 1968 को 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
यूपी के इस जिले में बंद हुए थे स्कूल
जानकारी दे दें कि बीते दिनों यूपी के मेरठ जिले में भी भयंकर गर्मी के कारण स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई थी। जिलाधिकारी ने एक आदेश जारी कर सभी स्कूलों को 31 मई तक बंद रहने का निर्देश दिया था। साथ ही यह भी कहा था कि 31 मई के बाद जिले में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो रही है, इस कारण पूरे जून सभी स्कूल बंद रहेंगे।