Sudha Milk Rate : 22 मई से महंगा हो जाएगा सुधा दूध, कीमतों में 3 रुपये तक की बढ़ोतरी.

Sudha Milk Rate : बिहारवासियों को अब दूध के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। राज्य की प्रमुख दूध आपूर्ति संस्था बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ (कॉम्फेड) ने सुधा दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। नई दरें 22 मई 2025 से लागू होंगी। कॉम्फेड की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सुधा दूध के विभिन्न वैरिएंट की कीमत में 2 से 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

सुधा दूध की कीमत में तीन रुपये की बढ़ोतरी

नई दर के मुताबिक सुधा फुल क्रीम दूध ‘गोल्ड’ की कीमत 62 रुपये से बढ़ाकर 65 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। वहीं सुधा शक्ति दूध अब 55 रुपये की जगह 57 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। गाय के दूध की कीमत भी 52 रुपये से बढ़ाकर 54 रुपये कर दी गई है।

यह बढ़ोतरी बिहार और झारखंड दोनों राज्यों में लागू होगी। कॉम्फेड ने दोनों राज्यों के लिए अलग-अलग आदेश जारी किए हैं। हालांकि, फिलहाल सुधा के अन्य उत्पाद जैसे घी, दही, लस्सी, पेड़ा आदि की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दूध की कीमतों में बढ़ोतरी से घरेलू बजट पर असर
सुधा दूध बिहार-झारखंड के लाखों उपभोक्ताओं की पहली पसंद है। ऐसे में कीमत में बढ़ोतरी का सीधा असर आम आदमी के घरेलू बजट पर पड़ेगा। यह महंगाई और चिंताजनक खबर है, खासकर उन परिवारों के लिए, जिनका दैनिक खर्च काफी हद तक दूध पर निर्भर करता है।

अमूल ने पहले ही बढ़ाए थे दाम

गौरतलब है कि इससे पहले साल की शुरुआत में अमूल डेयरी ने भी दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। अमूल स्टैंडर्ड मिल्क, बफेलो मिल्क, गोल्ड, स्लिम एंड ट्रिम, ताजा और टी-स्पेशल जैसे वैरिएंट की कीमतों में बदलाव किया गया था।

विशेषज्ञों के अनुसार, उत्पादन लागत में वृद्धि, पशु चारा की बढ़ती कीमतों और वितरण खर्च के कारण यह कदम उठाया गया है। हालांकि, सुधा दूध की कीमतों में हालिया बढ़ोतरी को लेकर उपभोक्ताओं में नाराजगी भी देखी जा रही है।

Leave a Comment