Realme P3 Series : Realme India ने एक नई सेल का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम Realme Swipe Into Summer है. इस सेल के दौरान 4 हजार रुपये तक की सेविंग होगी. इस सेल के दौरान Realme के कई प्रोडक्ट पर जबरदस्त डील मिल रही है.
Realme Swipe Into Summer सेल 20 मई से शुरू होगी, जो 23 मई तक चलेगी. इस सेल के दौरान Realme P3 सीरीज के हैंडसेट को खरीदा जा सकता है. इसके लिए कंपनी ने एक पोस्टर शेयर किया है. इस सेल का फायदा Flipkart, Realme पोर्टल और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेलर्स से उठा सकेंगे.
Realme P3 Pro 5G की कीमत और ऑफर्स
Realme P3 Pro 5G की अब शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है. यहां 4 हजार रुपये का डिस्काउंट नजर आया है, जिसमें बैंक ऑफर्स भी शामिल हैं. 6 महीने के लिए No-Cost EMI का भी ऑप्शन मिलेगा.
Realme P3 Pro 5G की शुरुआती वेरिएंट 8GB + 128GB है, जिसकी पुरानी कीमत 23,999 रुपये और नई कीमत 19,999 है. वहीं 8GB + 256GB वेरिएं की पुरानी कीमत 24,999 रुपये है, जो घटकर 20,999 रुपये हो गई. वहीं 12GB + 256GB की पुरानी कीमत 26,999 रुपये और नई कीमत 22,999 रुपये रह गई है.
Realme P3 Ultra 5G की कीमत
Realme P3 Ultra 5G की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है , जिसकी पुरानी कीमत 26,999 रुपये थी. यहां आपको 12 महीने का नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन मिलता है.
Realme P3 5G की ये है नई कीमत
Realme P3 5G की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है. यह कीमत 1 हजार रुपये के प्राइस कट और 1 हजार रुपये के एडिशनल बैंक ऑफर्स के बाद मिल रहा है. इस कीमत में 6GB + 128GB वेरिएंट मिलता है.
Realme P3x 5G की कीमत और ऑफर्स
Realme P3x 5G को सेल के दौरान 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें 1 हजार रुपये का प्राइस ड्रॉप और 1 हजार रुपये का बैंक ऑफर शामिल है. 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है.