Amrit Bharat Express Via Patliputra Route : 4 मई से पटना होकर चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, मुंबई जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत.

Amrit Bharat Express Via Patliputra Route : राजधानीवासियों के लिए खुशखबरी है कि सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन राजधानी के पाटलिपुत्र स्टेशन से होकर गुजरेगी। यह ट्रेन 4 मई से प्रत्येक रविवार को सहरसा लोकमान्य तिलक स्टेशन से चलेगी।

अमृत ​​भारत एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को 04:20 बजे सहरसा से चलेगी, जो 07:05 बजे समस्तीपुर, 08:35 बजे मुजफ्फरपुर, 09:55 बजे हाजीपुर, 11:15 बजे पाटलिपुत्र, 15:00 बजे डीडीयू और सोमवार को 15:45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

यात्रियों को बहुत लाभ होगा
वहीं, यह ट्रेन 2 मई से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से हर शुक्रवार को चलेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अमृत भारत ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को काफी लाभ होगा। बिहार के यात्रियों को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई तक उड़ान भरने में बड़ी मदद मिलेगी।

अमृत ​​भारत ट्रेन महाराष्ट्र को बिहार के मिथिला क्षेत्र से सीधे जोड़ेगी। हर महीने यहां से बड़ी संख्या में यात्री मुंबई आते-जाते हैं। ऐसी ट्रेन की मांग लंबे समय से चल रही थी। इस ट्रेन का उद्घाटन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लोगों को बड़ी सौगात दी है।

तीसरी गोरखपुर-गोरखपुर कैंट लाइन के निर्माण के कारण कई ट्रेन सेवाओं में बदलाव
दूसरी ओर, गोरखपुर-गोरखपुर कैंट सेक्शन पर तीसरी लाइन के निर्माण पर नॉन-ब्लॉकिंग (एनआई) कार्य चल रहा है। इस दौरान यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए रूसी रेलवे ने ट्रेनों के रूट और समय-सारिणी में बदलाव किया, न कि उन्हें रद्द किया। कार्य के दौरान, ट्रेनें वैकल्पिक मार्गों पर चलेंगी और कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन या समायोजन किया जाएगा। वहीं, दो ट्रेनें पूरी तरह रद्द कर दी गईं।

वैकल्पिक मार्ग पर चलने वाली मुख्य ट्रेनें:
12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (2 मई) छपरा-औड़िहार-वाराणसी-प्रयागराज-कानपुर रूट पर।
19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (25 अप्रैल) वाया लखनऊ-मां बेल्हा देवी धाम-प्रयागराज।
12553 वैशाली एक्सप्रेस (2 मई) बरास्ता छपरा-औड़िहार-वाराणसी-अयोध्या कैंट।
15557 अमृत भारत एक्सप्रेस (28 अप्रैल और 1 मई) – दरभंगा-सीतामढ़ी-गोरखपुर कैंट के रास्ते।
15558 अमृत भारत एक्सप्रेस (29 अप्रैल और 2 मई) – दरभंगा से गोरखपुर कैंट होते हुए।
22552 अंत्योदय एक्सप्रेस (27 अप्रैल)-गोरखपुर कैंट-सीतामढ़ी-दरभंगा रूट पर।
19037 अवध एक्सप्रेस (26 अप्रैल) – वाया गोरखपुर कैंट-मुजफ्फरपुर।
15653 अमरनाथ एक्सप्रेस (30 अप्रैल) – गोरखपुर कैंट मार्ग से।

पुनर्निर्धारित/नियंत्रित रेलगाड़ियां:
12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस – 27 और 30 अप्रैल को देर शाम रवाना होगी।
12553 वैशाली एक्सप्रेस – 27 और 30 अप्रैल को अलग-अलग समय पर चलेगी।
19038 अवध एक्सप्रेस, 13019 बाढ़ एक्सप्रेस, 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।

रद्द रेलगाड़ियां:
15098 अमरनाथ एक्सप्रेस-जम्मूतवी से भागलपुर (29 अप्रैल)
15097 अमरनाथ एक्सप्रेस – भागलपुर – जम्मू तवी (1 मई)

Leave a Comment