Bihta Maner Road Expansion : पटना में तीन प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण कार्य जल्द शुरू होगा, डीपीआर तैयार.

Bihta Maner Road Expansion : दीघा से कोइलवर तक जेपी गंगा पथ के 36 किलोमीटर विस्तार से पहले बिहटा से मनेर होते हुए दानापुर तक पुराने एनएच-30 का चौड़ीकरण किया जाएगा। दानापुर के शाहपुर से बिहटा चौक तक 22 किलोमीटर पुराने एनएच-30 को 14 मीटर चौड़ा करने के लिए डीपीआर तैयार कर ली गई है।

गोला रोड के साथ ही दीघा-खगोल नहर रोड के 14 मीटर चौड़ीकरण योजना का काम भी मानसून से पहले शुरू करने की तैयारी है। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित सड़क परियोजनाओं का डीपीआर तैयार कर लिया गया है। पटना पश्चिम पथ प्रमंडल को तीन प्रमुख सड़क परियोजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

दानापुर कैंट के बाद शाहपुर से मनेर होते हुए बिहटा चौक तक 22 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण पर 70 करोड़ खर्च होने की संभावना है। इस मार्ग के चौड़ीकरण से बक्सर और आरा से दानापुर, दीघा और जेपी गंगा पथ तक सुगम संपर्क हो जाएगा। यह मार्ग दीघा जेपी गंगा पथ के कोइलवर तक विस्तार तक एक नया विकल्प प्रदान करेगा। दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य से बक्सर से पटना जाने वाले मार्ग पर जाम की बाधा दूर होने की उम्मीद है।

गोला रोड चौड़ीकरण पर 20 करोड़ रुपये का डीपीआर

दानापुर में नेहरू मार्ग (बेली रोड) से गोला रोड की चौड़ाई 14 मीटर करने के लिए टेंडर प्रक्रिया मई तक पूरी हो जाएगी। निर्माण कार्य के लिए अस्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए सीमांकन का काम पूरा हो चुका है। फिलहाल यह सड़क 7.5 मीटर चौड़ी है। चौड़ीकरण के बाद सात-सात मीटर की दो लेन होने से आवागमन सुगम हो जाएगा।

सड़क विस्तारीकरण में नाले को आवागमन के लिए उपयोगी बनाने के लिए डीपीआर में प्रावधान किया गया है। इस परियोजना पर 20 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ और बीच में डिवाइडर बनाया जाएगा, ताकि दोनों लेन पर निर्बाध आवागमन हो सके।

खगौल नहर रोड चौड़ीकरण के कारण हटेगा स्कूल

खगौल आरओबी से दीघा तक सोन नहर रोड की चौड़ाई 14 मीटर की जाएगी। इस योजना पर 70 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। निर्माण कार्य के लिए चुल्हाईचक और कोथवां मौजा में नहर किनारे बने प्राथमिक विद्यालय को तोड़कर दूसरे भवन में शिफ्ट किया जाएगा।

नहर किनारे अतिक्रमण हटाकर फोरलेन का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना का काम मई तक शुरू करने के लिए जमीन की मापी कर ली गई है। जिला प्रशासन अतिक्रमण को चिह्नित कर हटाने की तैयारी कर रहा है।

दानापुर-मनेर रोड, गोला रोड और खगौल नहर रोड परियोजना का काम समय पर पूरा करने के लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। टेंडर फाइनल होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। तीनों परियोजनाओं में जमीन की कोई बाधा नहीं आएगी। अगर लोग समय रहते सरकारी जमीन पर अस्थायी अतिक्रमण खाली नहीं कर पाते हैं, तो उसे नोटिस देकर हटाया जाएगा, ताकि जनहित का काम समय पर पूरा हो सके। – डॉ. चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी, पटना

Leave a Comment